
कल्याण सिंह के नाम पर होगी 5 जिलों की एक-एक सड़क, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का ऐलान
Zee News
लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बुलंदशहर और अलीगढ़ में एक-एक सड़क कल्याण सिंह मार्ग के नाम पर होगी. लोक निर्माण विभाग इस संबंध में जल्द ही सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर लेगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार ने प्रदेश के पांच जिलों की एक-एक सड़क को कल्याण सिंह के नाम पर करने का फैसला किया है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राम भक्त स्वर्गीय बाबू जी के नाम लोक निर्माण विभाग अयोध्या अलीगढ़,एटा,बुलंदशहर प्रयागराज में एक एक मार्ग के नाम होगा बाबु जी ने राम मंदिर के लिए सत्ता छोड़ दी परंतु कारसेवकों पर गोली नहीं चलाई !! अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश !!More Related News