
कर्नाटक सरकार ने रमज़ान के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, जानें अहम बातें
Zee News
कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे घर में ही रहें.
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रमज़ान में मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और रोज़ेदारों से घर में ही 'इफ्तार' करने (रोज़ा तोड़ने) तथा मस्जिद में सिर्फ नमाज़ पढ़ने के लिए जाने की अपील की है. राज्य सरकार (Karnataka Govt) ने कहा है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरी है कि कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन हो, खासकर रमज़ान के महीने में, जब लोग बड़ी संख्या में एक-साथ जुटते हैं. सरकार की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे घर में ही रहें.More Related News