
कर्नाटक में 15 दिन के लिए लगा मुकम्मल लॉकडाउन, CM येदियुरप्पा ने मज़दूरों से की ये अपील
Zee News
Karnataka lockdown: कर्नाटक के वज़ीरे आला बीएस येदियुरप्पा (CM Yediyurappa) ने लॉकडाउन लगने से कामगार मजदूरों से नहीं घबराने की भी अपील की है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र हुकूमत ने रियासत भर में मुकम्मल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. वहां अब 15 दिनों के लिए 10 मई सुबह 6 बजे से 24 मई को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. कर्नाटक के वज़ीरे आला बीएस येदियुरप्पा ने इसका ऐलान किया. इस दौरान वज़ीरे आला बीएस येदियुरप्पा कहा है कि रियासत में कर्फ्यू से कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही हैं, इलसिए मुकम्मल लॉकडाउन लगाने का फैसला नहीं किया गया है.More Related News