
कर्नाटक में बीजेपी को क्यों मिली हार? आगे की रणनीति पर हो रहा विचार
Zee News
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी आत्म मंथन करने में जुट गई है. हार का आत्मनिरीक्षण करने के लिए भाजपा गुरुवार को एक के बाद एक कई बैठकें कर रही है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली. बीजेपी अपनी हार की वजहों को तलाशने में जुट गई है और उसमें सुधार को लेकर मंथन कर रही है. हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार का आत्मनिरीक्षण करने के लिए भाजपा गुरुवार को एक के बाद एक कई बैठकें कर रही है. सूत्रों के अनुसार, बैठक में विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद के लिए उम्मीदवारों के चयन पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.
More Related News