कर्नाटक जीत के बाद... 2024 में क्या कांग्रेस के बगैर कोई गठबंधन संभव? देखें
AajTak
2024 का चुनाव नजदीक है और इसको लेकर सियासी उठापटक तेज हो चुकी है. विपक्षी नेता विपक्षी दलों को एकजुट करने में लग गए हैं. अब सवाल यह है कि ये जो विपक्षी एकता है यह कितनी बनेगी और कितनी बचेगी. कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस का विपक्षी एकता में रोल अहम हो गया है. 2024 में विपक्षी एकता में कांग्रेस का क्या होगा किरदार? देखें ये खास रिपोर्ट.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.