
कर्नाटक: जहां लड़कियां मांग रहीं हिजाब वहीं से निकला था देश का 'सैटेलाइट मैन'
Zee News
कर्नाटक के जिस उडूपी शहर में हिजाब की मांग उठ रही है उसी शहर ने देश को एक बेहद आधुनिक विचारों का व्यक्ति दिया जिसे सैटेलाइट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है. पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित उडूपी राम चंद्र राव ने देश के सैटेलाइट कार्यक्रम को नई दिशा दी थी. उडूपी में जन्में इस स्पेस साइंटिस्ट के गुरु विक्रम साराभाई थे. साल 1975 में भारत का पहला सैटेलाइट (आर्यभट्ट) इन्हीं के नेतृत्व में लॉन्च किया गया था.
नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच कर्नाटक का हिजाब विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. हिजाब को पर्सनल चॉइस और इस्लाम का अभिन्न अंग बताकर देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हालांकि कई सामाजिक कार्यकर्ता इस बात का विरोध भी कर रही हैं. तीन तलाक के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने वाली सामाजिक कार्यकर्ता जकिया सोमन ने एक इंटरव्यू में साफ कहा है कि हिजाब या बुर्का इस्लाम का बुनियादी हिस्सा नहीं है. उन्होंने इसे प्रतिगामी बताया है. लेकिन फिर भी लड़ाई जारी है.
हिजाब विवाद में कोर्ट में जारी है सुनवाई सार्वजनिक स्थान पर पर्सनल चॉइस की यह लड़ाई अब कोर्ट में है. लेकिन इसके घूंघट या फिर पर्दा प्रथा को स्कूल की टेक्स्ट बुक्स में कुरीति के तौर पर भी दर्शाया गया है. पर्दा प्रथा की कुरीतियों का जिक्र कर एनसीईआरटी की किताब में इसे महिलाओं के विकास में बाधक माना गया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि कर्नाटक के जिस उडूपी शहर में हिजाब की यह मांग उठ रही है उसी शहर ने देश को एक बेहद आधुनिक विचारों का व्यक्ति दिया जिसे सैटेलाइट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है.