
कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश समेत इन राज्यों को मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे PM मोदी
Zee News
इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की तीसरी के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कोरोना के हालात को लेकर जानकारी लेंगे. प्रधानमंत्री की यह मीटिंग सुबह 11 बजे से होगी. इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख्त कदम उठाने होंगे. इससे जिम्मेदारी तय हो सकती है. माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र पर पूरा जोर हमें लगाना है. पिछले 1.5 साल में जो अनुभव हमें मिले हैं. हमें उसका भी पूरा इस्तेमाल करना होगा.'More Related News