
करार धंसकने से दादी-पोती की दबने से मौत, मिट्टी खोदने के दौरान हादसा
Zee News
भिंड के गिरवासा गांव में मिट्टी में दबने से दादी-पोती की मौत हो गई. दोनों दीपावली के त्योहार पर घरकी लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी. दादी मिट्टी खोद रही थी तभी करार धंस गई. इसके नीचे दादी और पोती दब गई. जिसमें दोनों की मौत हो गई. घटना रविवार शाम 5.30 बजे की है.
प्रदीप शर्मा/भिंड: भिंड के गिरवासा गांव में मिट्टी में दबने से दादी-पोती की मौत हो गई. दोनों दीपावली के त्योहार पर घरकी लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी. दादी मिट्टी खोद रही थी तभी करार धंस गई. इसके नीचे दादी और पोती दब गई. जिसमें दोनों की मौत हो गई.
घटना रविवार शाम 5.30 बजे की है. यह घटना असवार थाना क्षेत्र के गिरवासा गांव की है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को मिट्टी हटाकर निकाला गया. दरअसल, गिरवासा गांव में रहने वाले 45 वर्षीय कामाक्षा पत्नी कमलेश कुशवाह अपने भतीजे अमृत सिंह की सात वर्षीय बिटिया संध्या (रिश्ते में पोती) के साथ घर पोतने के लिए मिट्टी लेने के लिए सिंध की बीहड़ में गई थी. यहां वह टीले के नीचे से मिट्टी खोदकर निकाल रही थी. तभी खुदाई के दौरान टीले के ऊपर से मिट्टी खिसकर दादी और पोती पर गिरी. जिसके नीचे दोनों दब गईं.