
कमलनाथ बोले, 'झूठे प्रचार-प्रसार में मस्त हमारे CM, महामारी में दे रहे दो-दो पन्नों के विज्ञापन'
Zee News
वैक्सीनेशन प्लान के तहत प्रदेश के 52 जिलों में प्रत्येक दिन 100-100 लोगों को वैक्सीन लगेगी. बुधवार को भी 52 जिलों में 5200 लोगों को टीका लगा.
भोपालः देश में एक मई से वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू होने के बाद मध्य प्रदेश में भी आखिर टीकाकरण के तीसरे फेज की शुरुआत हुई. प्रत्येक जिले में हर दिन 18 से 44 आयु वर्ग के 100 लोगों को टीका लगेगा. प्रदेश के वैक्सीनेशन प्लान पर हमला बोलते हुए पूर्व CM कमलनाथ ने कहा कि 100-100 लोगों को वैक्सीन लगेगी तो टीकाकरण पूरा होने में सालों बीत जाएंगे. इस हिसाब से प्रदेश के नागरिकों को वैक्सीन लगने में ही कई वर्ष लग जाएँगे ? पता नहीं इनकी झूठी प्रचार की भूख कब समाप्त होगी ? लेकिन हमारे प्रचार प्रिय मुख्यमंत्री जी, इस महामारी में भी करोड़ों रुपये खर्च कर, इसके झूठे प्रचार- प्रसार में लग गये है ? — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath)More Related News