
कमलनाथ का CM पर करारा हमला, कहा- नाकारेपन की सजा भुगत रहे प्रदेशवासी
Zee News
जबलपुर, शहडोल, भोपाल के बाद ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है.
भोपाल: जबलपुर, शहडोल, भोपाल के बाद ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार की लापरवाही, नाकारापन की सजा आज पूरा प्रदेश भुगत रहा है. एक वर्ष में आपने प्रदेश को को आपने सिर्फ़ जुमले, भाषण, आयोजन, अभियान और झूठी घोषणाएं दी हैं. कमलनाथ ने सीएम पर सवाल दागते हुए पूछा कि शिवराज जी आप कई दिन से कह रहे हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, बेड की कमी नहीं, इंजेक्शन की कमी नहीं तो फिर रोज़ ये मौतें? आज भी प्रदेशभर में लोग ऑक्सीजन, बेड, इलाज, जीवन रक्षक दवाइयों के लिये दर-दर क्यों भटक रहे हैं?More Related News