
कभी पेट्रोल के दाम में नहीं हुई इतनी बड़ी कटौती, इस राज्य ने 25 रुपये घटाए दाम
Zee News
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीपीएल कार्ड धारकों के लिए पेट्रोल के दाम 25 रुपए घटाने का फैसला लिया है.
Jharkhand Petrol-Diesel Price, Know new price: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार को अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर एक बड़ा ऐलान किया है. सोरेन सरकार ने पेट्रोल के दामों में भारी कटौती करते हुए कहा है कि 26 जनवरी से राज्य में बीपीएल कार्ड धारकों को 25 रुपये तक सस्ता पेट्रोल मिलेगा.
क्या बोले सीएम सोरेन सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, 'पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का असर गरीब और मंझोले स्तर के लोगों को पड़ रहा है. हमने इस समस्या को दूर करने के लिए गरीब मजदूर वर्ग को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर राहत देने का निर्णय लिया है. यह फैसला 26 जनवरी से लागू होगा.'
More Related News