
कभी पहलवान की आंख फोड़ी, कभी कोचों को भगाया; विवादित रहा है Sushil Kumar का इतिहास
Zee News
ओलंपियन पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) का विवादों में रिश्ता कोई नया नहीं है. भारत के गिने चुने पहलवानों में से एक सुशील कुमार की झोली में जितने मेडल गिरे हैं, जीवन भी उतना ही विवादों से भरा रहा है.
नई दिल्ली: ओलंपियन पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) का विवादों में रिश्ता कोई नया नहीं है. भारत के गिने चुने पहलवानों में से एक सुशील कुमार की झोली में जितने मेडल गिरे हैं, जीवन भी उतना ही विवादों से भरा रहा है. जिस पहलवान सुशील ने लंदन और बीजिंग ओलंपिक से रजत व कांस्य पदक भारत के नाम किए. वही कामयाब रेसलर आज सबसे ज्यादा विवादों में है. पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) के साथ सबसे पहला विवाद वर्ष 2016 में जुड़ा. उस समय पहलवान नरसिंह पंचम यादव (Narsingh Yadav) ने आरोप लगाया था कि सुशील ने उनके खाने में कुछ मिला दिया था. जिसकी वजह से वो डोप टेस्ट में पॉजिटिव निकले. इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ ने नरसिंह पंचम यादव को रियो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना था.More Related News