
कभी नगरपालिका की सड़कों पर लगाती थीं झाड़ू, अब राजस्थान सरकार में अफसर बनेंगी यह महिला
Zee News
राजस्थान के जोधपुर नगरपालिका में सफाई कर्मचारी की नौकरी करनी वाली दो बच्चों की मां कंदारा (40) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) 2018 का इम्तिहान पास कर लिया है.
जोधपुर (राजस्थान): राजस्थान के जोधपुर नगरपालिका में सफाई कर्मचारी की नौकरी करने वाली एक खातून ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा का इम्तिहान पास कर समाज के सामने एक नजीर पेश किया है. नगरपालिका की सड़कों पर झाडू लगाने से लेकर राजस्थान सरकार की अफसर बनने तक आशा कंदारा नाम की एक औरत ने यह साबित कर दिया है कि जी तोड़ मेहनत, लगन और सब्र के साथ सब कुछ हासिल किया जा सकता है. दरअसल, दो बच्चों की मां आशा कंदारा (40) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) 2018 का इम्तिहान पास कर लिया है. इस परीक्षा के नतीजे में देरी होने के साथ 13 जुलाई, 2021 को इसका ऐलान किया गया थाMore Related News