
कब्र खोदकर निकाली गई महिला की लाश, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए ये आरोप
Zee News
मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली नीलम की छह जुलाई को मुश्तबाह हालत में जहर खाने के बाद झांसी के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. ससुराल के लोगों ने रिश्तेदारों की मदद से झांसी में उसको दफना दिया था.
झांसी: धर्म बदल कर विवाह करने वाली महिला अफरोज उर्फ नीलम के मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने दफन हो चुके शव को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकलवाया है. अफरोज उर्फ नीलम के परिवार इजतमाई कत्ल का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. झांसी पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस और स्थानीय मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र की खुदाई कर लाश को बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. छह जुलाई को अस्पताल में इलाज के दौरान हुइ थी मौत मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली नीलम की छह जुलाई को मुश्तबाह हालत में जहर खाने के बाद झांसी के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. ससुराल के लोगों ने रिश्तेदारों की मदद से झांसी में उसको दफना दिया था.More Related News