
कब्रिस्तान और श्मशान से कफन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मिलती थी इतनी सैलरी
Zee News
पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने रविवार को बताया कि एक कपड़ा कारोबारी समेत उसके अन्य साथी मिलकर श्मशान घाट, कब्रिस्तान से कफ़न और शव पर डाली गई चादर वगैरह चुरा लेते थे
बागपत: जिला पुलिस ने कब्रिस्तान और श्मशान घाट से कफ़न और लाशों के कपड़े चोरी कर उन्हें बाजार में बेचने वाले गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार मामला बागपत के बड़ौत कोतवाली इलाके का है जहां यह गिरोह इंसानियत को शर्मसार करने के साथ ही कोरोना वायरस को भी दावत दे रहा था. बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने रविवार को बताया कि एक कपड़ा कारोबारी समेत उसके अन्य साथी मिलकर श्मशान घाट, कब्रिस्तान से कफ़न और शव पर डाली गई चादर वगैरह चुरा लेते थे और उन कपड़ो को इस्त्री करके ग्वालियर कम्पनी का मार्का लगाकर बाजार में बेचते थे.More Related News