
कपिल सिब्बल के घर के बाहर 'गुंडागर्दी' से नाराज़ हुए आनंद शर्मा, सोनिया गांधी से की ये मांग
Zee News
सिब्बल की ओर से पार्टी कियादत पर सवाल खड़ा किए जाने के बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिब्बल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की.
नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आवास के बाहर हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा कि इस ‘उपद्रव’ में शामिल लोगों के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कपिल सिब्बल के घर पर हमला और न्यूसेंस के बारे में सुनकर दंग और परेशान हूं. इस काबिले मुज्जमत काम से पार्टी की बदनामी होती है. इसके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.'
More Related News