
कटिहार: मेयर हत्याकांड में 7 आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की तैयारी
Zee News
मेयर हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में एक नामजद मनीष श्रीवास्तव को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ली है जबकि फरार पांच नामजद के लिए अदालत से वारंट लेकर कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयारी की जा रही है.
Katihar: बिहार के कटिहार में चर्चित मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड (shivraj paswan murder case) पर पुलिस ने बुधवार दोपहर को 12 नामजद अभियुक्तों में से दो आरोपी हत्यारे को कोढ़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा है कि मेयर हत्याकांड के 12 नामजद अभियुक्तों में से पूर्व में 5 नामजद की गिरफ्तारी के बाद आज दो आरोपी विशाल और गोल्डी श्रीवास्तव गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल नामजद 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. न्याययिक हिरासत में एक नामजद मनीष श्रीवास्तव को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ली है जबकि फरार पांच नामजद के लिए अदालत से वारंट लेकर कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयारी की जा रही है.More Related News