
कंधार में ही मौजूद है तालिबान प्रमुख हिबतुल्लाह अखुंदजादा, जल्द ही लोगों के बीच आएगा नज़र
Zee News
काबुल पर कब्जे के बाद से अखुंदजादा का अब तक कोई बयान भी सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि तालिबान की सारी सरगर्मियां अखुंदजादा के ही हुक्म से चल रहे हैं.
काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबना के कब्जे के करीब दो हफ्ते गुज़र चुके हैं. इस दौरान इस संगठन के बड़े नेता और कमांडोज काबुल की गलियों में घूमते हुए नज़र आए हैं, लेकिन अब तक तालिबान का सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा (Hibatullah Akhundzada) मीडिया के सामने नहीं आया है. अब तालिबान ने तसदीक की है कि हिबतुल्लाह अखुंदजादा अफगानिस्तान में ही है और जल्द ही पहली बार लोगों के बीच नज़र आएगा. तालिबान के तरजुमान जैबिहुल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid) ने कहा, 'वह इस वक्त कांधार में है. वह शुरुआत से ही वहीं रह रहा है.' तालिबान के उप प्रवक्त बिलाल करीमी ने कहा, 'वह (हिबतुल्लाह अखुंदजादा) जल्द ही अवामी तौर पर दिखाई देगा.'More Related News