और शक्तिशाली होगी वायसेना, भारत आ रहा C-295 एयरक्राफ्ट, रिसीव करने स्पेन जा रहे वायुसेना चीफ
Zee News
वायुसेना चीफ पहला एयरक्राफ्ट बुधवार को रिसीव करेंगे. इसके बाद यह एयरक्राफ्ट भारत लाया जाएगा. माना जा रहा है कि इस एयरक्राफ्ट को आधिकारिक रूप से सितंबर के आखिरी सप्ताह में हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम के बाद कमीशन किया जाएगा.
नई दिल्ली. बीते वर्षों में लगातार हुई रक्षा खरीदों और आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट्स की वजह से भारतीय सेनाओं की ताकत में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में भारतीय वायुसेना चीफ वीआर चौधरी इस सप्ताह स्पेन जा रहे हैं. यहां वो पहला सी-295 ट्रांसपोर्ट प्लेन रिसीव करेंगे. भारत ने स्पेन की कंपनी एयरबस के साथ 56 प्लेन का समझौता किया था. इसमें से 16 एयरक्राफ्ट एयरबस बनाकर देगी और बाकी 40 की तकनीक ट्रांसफर की जाएगी. बाकी के एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में ही होगा.
More Related News