
औरतों की ‘आबरूरेजी’ पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का हैरान करने वाला बयान, लोगों ने कही ये बात
Zee News
इमरान खान ने एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर औरतों और तरक्की पसंद लोगों के निशाने पर आ गए हैं. इमरान ने एक बार फिर दोहराया है कि पाकिस्तान में बढ़ते असमतदरी के मामलों की वजह औरतों का लिबास है.
इस्लामाबादः पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान ने एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर औरतों और तरक्की पसंद लोगों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, इमरान ने एक बार फिर दोहराया है कि पाकिस्तान में बढ़ते असमतदरी के मामलों की वजह औरतों का लिबास है. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि अगर एक औरत कम कपड़े पहनती है, तो इसका असर जाहिर तौर पर आदमियों पर पड़ेगा बशर्ते कि आदमी, आदमी ही हो वह कोई रोबोट न हों. उन्होंने कहा है कि यह एक कॉमन सेन्स की बात है, इसे औरतों को समझना चाहिए. This is the interview Earlier, PTI spokespersons argued the PM never attributed women’s dress to sexual violence but was speaking generally about pardah for both men and womenMore Related News