
ओस की बूंद से बनती है यह मिठाई, सर्दियों में 'मलइयो' है काशी की पहचान
Zee News
बनारस की प्रसिद्ध मलइयो सिर्फ सर्दियों में देती है मिठास बेहद गुणकारी है यह मिठाई
बनारसी मलइयो: बनारस तो बनारसी साड़ी और बनारसी पान के लिए फेमस है. लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी है जिसका जायका सिर्फ काशी में ही मिलता है. हम आपको यहां की एक ऐसी मिठाई के बारे में बता रहें हैं, जो अपने आप में बहुत प्रसिद्ध है. बनारस की इस मिठाई का नाम बनारसी मलाइयों. यह इतनी लजीज होती है कि इसको देखने पर ही लोग इसको खाने के लिए लालायित रहते हैं. ये भी पढ़ें-More Related News