
ओषिधीय गुणों की खान है 'पान', स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी हैं इसके बेमिसाल फायदे
Zee News
पान मुंह का जायका और सांसों को ताजगी प्रदान करने के साथ-साथ मुख के कई विकारों में भी लाभप्रद साबित होता है. इस पत्ते का उपयोग शुभ कामों में किया जाता है
About Betel Leaf or Paan: आपने कभी न कभी तो पान खाया होगा, अगर नहीं खाया होगा तो जानते तो जरूर होंगे. पान को शुद्ध माना जाता है और भगवान के चरणों में भी चढ़ाया जाता है. शुभ काम में पान के पत्तों का इस्तेमाल होता है. भारतवर्ष में इसे प्राचीनकाल से काफी पवित्र माना जाता है. इसका उल्लेख वेदों में भी किया गया है. लगभग हर तरह के पूजा-अनुष्ठान में इसका प्रयोग होता है. इसको शुभ कार्य की शुरुआत के लिये भी प्रयोग करते हैं. पुराणों में ऐसा कहा जाता है कि देवी की उपासना में पान के पत्ते से विशेष मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं. पान के पत्तों का बस इतना परिचय नहीं है, पान के पत्ते सेहत के लिए भी काफी उपयोगी होते हैं. क्या आपने पान के पत्तों का इस्तेमाल सेहत से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए किया है. अगर नहीं, तो हम आपको आज बताते हैं कि पान के पत्तों से कैसे अपनी सेहत में सुधार लाया जा सकता है.More Related News