
ओवैसी ने रैली में भीड़ से बार-बार पूछा, क्या कोई मुस्लिम पीएम-सीएम नहीं बनेगा?
Zee News
ओवैसी ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला और कहा, केंद्र में मोदी और UP में योगी ने मुस्लिमों पर अत्याचार किए हैं.
नई दिल्ली: AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज शनिवार को मेरठ के किठौर में एक जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान ओवैसी PM मोदी और CM योगी पर जमकर बरसे। साथ में ही उन्होंने यूपी के विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
इस रैली को AIMIM ने शोषित वंचित रैली का नाम दिया था. रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बार-बार रैली में मौजूद लोगों से ये सवाल पूछा कि क्या हम ऐसे ही वोट देते रहेंगे और इस्तेमाल होते रहेंगे? क्या यादव, गांधी या मायावती ही CM और PM बनेंगे? कोई मुस्लिम नहीं बनेगा? ओवैसी ने आगे बोलते हुए कहा कि ये लोग हमारा इस्तेमाल करते हैं हमें सत्ता नहीं देते, अब वक्त आ गया है कि मुस्लिम भी अपनी लीडरशिप तैयार करें.