ओवैसी ने कहा-प्रदेश में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन नहीं, सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुस्लिम अपराधियों के
Zee News
ओवैसी ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनीं 2017 से 2020 के दरमियान में 6475 एनकाउंटर हुए हैं. एनकाउंटर में मरने वालों की तादाद 37 फ़ीसदी मुसलमान है. उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की आबादी 18 या 19 परसेंट के दरमियान है.
रवि कुमार गुप्ता/बलरामपुर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर मुसलिम अपराधियों को एनकाउंटर में मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कयामत का दिन भी आएगा. प्रदेश में अब योगी सरकार दोबारा नहीं बनेगी. ओवैसी ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनीं 2017 से 2020 के दरमियान में 6475 एनकाउंटर हुए हैं. एनकाउंटर में मरने वालों की तादाद 37 फ़ीसदी मुसलमान है. उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की आबादी 18 या 19 परसेंट के दरमियान है. आखिर ये जुल्म क्यों हो रहा? AIMIM चीफ 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बलरामपुर के उतरौला विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को कर रहे थे.भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?