
ओला E- SCOOTER एस-1 की बिक्री शुरू; इतने पैसे देकर करें बुकिंग, 72 घंटों में होगी आपूर्ति
Zee News
ओला ने कहा कि बुकिंग रद्द करने पर शुरू में दी गई राशि को पूरी तरह से वापस किया जाएगा. हालांकि ओला फ्यूचरफैक्ट्री से स्कूटर के लदान के लिए निकलने के बाद ऑर्डर को रद्द नहीं किया जा सकेगा.
नई दिल्लीः ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो ट्रिम्स में मौजूद है. इसे फिलहाल ओला ऐप के जरिये ही खरीदा जा सकता है, वेबसाइट पर नहीं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पहले ओला स्कूटर की बिक्री आठ सितंबर को शुरू होनी थी. स्कूटर खरीदने के लिए वेबसाइट पर ग्राहकों को आ रही तकनीकी बाधाओं के कारण बिक्री प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिए रद्द कर 15 सितंबर कर दिया गया था.
More Related News