
ओलंपिक्स में मेडल लाने पर यूपी के खिलाड़ी होंगे मालामाल, योगी सरकार देगी करोड़ों रुपये
Zee News
जापान की राजधानी टोक्यो में जुलाई से ओलंपिक्स की शुरुआत हो रही है. पूरी दुनिया के खिलाड़ी इस सबसे बड़ी प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. वहीं यूपी के खिलाड़ी भी देश का नाम रोशन करने के लिए जोर आजमाइश में लगे हैं.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: जापान की राजधानी टोक्यो में जुलाई से ओलंपिक्स की शुरुआत हो रही है. पूरी दुनिया के खिलाड़ी इस सबसे बड़ी प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. वहीं यूपी के खिलाड़ी भी देश का नाम रोशन करने के लिए जोर आजमाइश में लगे हैं. ऐसे में ओलंपिक्स में जा रहे यूपी के खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी है. ओलंपिक में मेडल लाने पर यूपी सरकार खिलाड़ियों को मालामाल कर देगी. गोल्ड मेडल लाने पर मिलेंगे 6 करोड़ रुपये यूपी के खेल निदेशक आरपी सिंह ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि यूपी सरकार प्रदेश के सभी प्रतिभागी जो ओलंपिक्स में देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं उन्हें 10 लाख रुपए देगी. इसके साथ ही गोल्ड मेडल लाने पर 6 करोड़ रुपए सिल्वर मेडल लाने पर 4 करोड़ रुपए और ब्रॉन्ज मेडल लाने पर 2 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी.More Related News