
ओडिशा ट्रेन हादसे में दोगुनी होती मौत की संख्या! इस चीज ने बचाई कई लोगों की जान!
Zee News
जर्मन टेक्नोलॉजी पर आधारित LHB कोच सुविधाओं और सुरक्षा के मामले में पूर्ववर्ती इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) कोचेस से कहीं ज्यादा बेहतर हैं. LHB कोचेस का भारत में इतिहास दशकों पुराना है लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद इन कोचेस के निर्माण पर ज्यादा जोर दिया गया है. एक डेटा के मुताबिक अभी देश में 33 हजार LHB कोच बनाए गए हैं.
नई दिल्ली. ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसे में कई और यात्री भी जान गंवा सकते थे. लेकिन एक चीज ने मौतों के आंकड़े को कम किया. दरअसल लिंक हॉफमैन कोचेस (LHB) ने लोगों की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाई. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि इन कोचेस ने मौतों के आंकड़ों को आधा कर दिया.
More Related News