ओडिशा के बालासोर में गंभीर ट्रेन हादसा, देश में शोक की लहर
AajTak
बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद 233 हो गई है. 900 लोग घायल हुए है. कल रात बालासोर एक्स्प्रेस की मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई थी. मौके पर बड़े पैमाने पर बचाव और राहत का अभियान छेड़ा गया है. सेना भी बचाव के काम में जुटी है. देखें हादसे की जगह से ग्राउंड रिपोर्ट.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.