
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Scott Morrison ने पीएम Narendra Modi को दी बधाई, हिंदी में लिखा- होली की शुभकामनाएं
Zee News
ऑस्ट्रेलिया के PM Scott Morrison ने पीएम Narendra Modi को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस साल भी महामारी का इस पर्व पर असर देखने को मिलेगा. लेकिन लोग अब भी अधिक विश्वास के साथ भविष्य को लेकर आशान्वित (Hopeful) हो सकते हैं.'
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने रविवार को अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को रंगों के त्योहार होली (Holi) की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए हिंदी में लिखा, ‘होली की शुभकामनाएं.’ Wishing our Hindu Australian community, my good friend and all the people who are celebrating it, a happy and colourful Holi! मॉरिसन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने हिंदू ऑस्ट्रेलियाई समुदाय, अच्छे मित्र नरेंद्र मोदी और इस त्योहार को मना रहे सभी लोगों को खुशहाल एवं रंगीन होली की शुभकामनाएं.'More Related News