
ऑनलाइन सट्टे में पैसा हारने के कारण युवक ने लगा ली फांसी, 3 महीने पहले किया था लव मैरिज
Zee News
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के सांवरिया नगर में एक शख्स ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्यों कि वह सट्टा हार गया था. वह एमपीईबी में कार्यरत था. उसकी शादी भी तीन माह पहले ही हुई थी.
अंशुल मुकाती/इंदौर: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के सांवरिया नगर में एक शख्स ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्यों कि वह सट्टा हार गया था. वह एमपीईबी में कार्यरत था. उसकी शादी भी तीन माह पहले ही हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को परिचितों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे में हारे हुए रुपयों के कारण मृतक तनाव में था. उसको लेकर उसने अपने पत्नी और एक मित्र को व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया था. जानकारी के मुताबिक मृतक दिव्यांशु मेहता एमपीईबी में सीसीआई के पद पर कार्यरत था. उसके दोस्त ने बताया कि पहली बार में दिव्यांशु 70 हजार हार गया था. उसके बाद फिर उसने इतने रुपये ऑनलाइन गेम हार गया था. इसी वजह से वह तनाव में था.More Related News