
ऑक्सीजन फ्रेंडली होगा लखनऊ, 25 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 900 पार्क
Zee News
शहर की ज्यादा आवागमन और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर मैकेनिकल स्वीपिंग और वैक्यूम लीटर व्हीकल से सफाई की जाएगी. एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. धूल से निपटने के लिए 10 एंटी स्मोक गन खरीदी जाएंगी.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को प्रदूषण मुक्त और ऑक्सीजन युक्त बनाने के लिए नगर निगम ने एक खाका तैयार कर लिया है. शहर के 900 पार्कों को विकसित किया जाएगा. इन पार्कों में 24 घंटे आक्सीजन देने वाले पौधे लगाए जाएंगे. आदर्श पार्क बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. राजधानी के 900 पार्कों को विकसित किया जाएगा गुरुवार को 15 वें वित्त समिति की बैठक में तय हुआ कि राजधानी के 900 पार्कों को 25 करोड़ रुपये से विकसित किया जाएगा. बैठक में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, डीएम अभिषेक प्रकाश और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी शामिल हुए. मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि शहर को वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाने और प्रदूषण पर कंट्रोल लगाने के लिए यह तय किया गया है कि 24 घंटे आक्सीजन देने वाले पौधे पार्कों में लगाए जाएंगे.More Related News