
ऑक्सीजन को लेकर देश के शीर्ष डॉक्टरों ने दिया ये बयान, ऐसे इस्तेमाल की दी हिदायत
Zee News
देश के शीर्ष डॉक्टरों ने बुधवार को कहा कि ऑक्सीजन (oxygen) दवा की तरह है। इसे रुक-रुक कर लेना फायदेमंद नहीं है.
नई दिल्ली: देश के शीर्ष डॉक्टरों ने बुधवार को कहा कि ऑक्सीजन (oxygen) दवा की तरह है। इसे रुक-रुक कर लेना फायदेमंद नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई डाटा नहीं है, जो दर्शाता हो कि यह कोविड-19 (covid-19) रोगियों के लिए किसी भी तरह मददगार है या होगी, लिहाजा यह बेकार की सलाह है. एम्स (AIIMS) के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 (covid-19) के 85 प्रतिशत रोगी रेमडेसिविर जैसी दवाओं का इस्तेमाल किए बिना भी ठीक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि 85 फीसद बिना किसी विशिष्ट उपचार के ठीक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर को जुकाम, गले में खराश आदि जैसे सामान्य लक्षण है और पांच से सात दिन में वे इन लक्षणों के इलाज के जरिए उबर सकते हैं. केवल 15 प्रतिशत रोगियों को ही बीमारी के मध्यम चरण का सामना करना पड़ सकता है.More Related News