
ऑक्सीजन को लेकर केंद्र पर सख्त हुआ HC, कहा- जैसे भी हो सरकार सप्लाई यकीनी बनाए
Zee News
अदालत ने कहा कि मामले बेहद गंभीर है, आज मैक्स अस्पताल अपनी समस्याएं लेकर आया कल और भी अस्पताल आएंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने आज एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाए. यह याचिका ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मैक्स अस्पताल (Max Hospital) ने दाखिल की थी. याचिका पर फौरी तौर पर सुनवाई भी हुई. सुनवाई के दौरान अस्पताल ने अदालत को हालात से रूबरू कराया. अदालत ने कहा कि मामले बेहद गंभीर है, आज मैक्स अस्पताल अपनी समस्याएं लेकर आया कल और भी अस्पताल आएंगे. कोर्ट ने कहा,'फिलहाल हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई दिल्ली की मांग के लिहाज से काफी नहीं है. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन मौजूद हो. ये केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. जैसे भी हो केंद्र सरकार ऑक्सीजन की सप्लाई यकीनी बनाए.'More Related News