
ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे इन शहरों के अस्पताल, कहा- मरीजों को लेकर कहां जाएं हम
Zee News
दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद के कई अस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं. कुछ बड़े अस्पतालों में सिईफ 4-5 घंटे की ऑक्सीजन बची है. ऐसे में मरीजों के परिजनों के साथ ही साथ अब अस्पताल भी सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए नहीं तो उनके लिए मरीजों का इलाज कर पाना मुश्किल होगा.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत है. कई अस्पतालों में तो बस चंद घंटों की ही ऑक्सीजन बची है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के प्रीत विहार के मेट्रो अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गया है. यहां पर 100 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. अस्पताल का कहना है कि ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो गया है अब हम मरीजों को लेकर कहां जाएं. Noida: Kailash Hospital says it's left with Oxygen that will last for only for a few more hrs. Group Medical Director, Dr Ritu Bohra says, "We've 4 hospitals in Gautam Buddh Nagar, crisis in all. We've been told we'll receive supply after next 36 hrs. We've stopped admissions." इस बीच बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट ने दिल्ली सरकार को पत्र लिख कहा है कि हमें जरूरत के मुताबिक और समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. हमारे पास सिर्फ दो घंटे की ऑक्सीजन बची है. ऐसे में मजबूरन हमें अस्पताल में भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज करना होगा. उन्हें किसी और सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना होगा ताकि उनकी जान बचाई जा सके. — ANI UP (@ANINewsUP)More Related News