
ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा अस्पताल पहुंचा कोर्ट, HC ने केंद्र को दिए ये निर्देश
Zee News
ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मैक्स अस्पताल (Max Hospital) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया. मामले की अर्जेंट सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अस्पताल ने कोर्ट को बताया कि उनके सेंटर पर केवल 2 से 3 घंटे का ऑक्सीजन ही बचा है.
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को केंद्र को निर्देश दिया कि कोविड-19 (Covid 19) के गंभीर रोगियों का इलाज कर रहे दिल्ली के उन अस्पतालों को फौरन किसी भी तरीके से ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए जो इस गैस की कमी से जूझ रहे हैं. दरअसल, ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मैक्स अस्पताल (Max Hospital) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया. मामले की अर्जेंट सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अस्पताल ने कोर्ट को बताया कि उनके सेंटर पर केवल 2 से 3 घंटे का ऑक्सीजन ही बचा है. इसपर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. आज मैक्स अस्पताल आया है कल और लोग आएंगे.More Related News