
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Zee News
कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी और जमाखोरी के आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार देर रात एक फॉर्महाउस से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के खान मार्किट में बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाज़ारी और जमाखोरी हुई थी. तकरीबन 100 से ज्यादा कंसंट्रेटर नवनीत कालरा के रेस्टोरेंट खान चाचा से बरामद हुए थे. कालरा पिछले कई दिनों से फरार था और दिल्ली पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहा था. उसने दिल्ली हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगाई थी. हालांकि निचली अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.More Related News