
ऐसा रेलवे स्टेशन जहां आधी ट्रेन एमपी में खड़ी होती है और आधी राजस्थान में
Zee News
Bhawani Mandi Railway Station News: आपको सुन कर बेशक हैरानी होगी पर ये बिलकुल सच है. इस स्टेशन पर ट्रेन का इंजन एक राज्य में तो ट्रेन के गार्ड का डिब्बा दूसरे राज्य में खड़ा होता है. यह अनोखा रेलवे स्टेशन अपनी तरह का अकेला रेलवे स्टेशन है.
नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि दिल्ली-मुंबई रेल लाइन (Delhi-Mumbai Railway Line) पर एक ऐसा स्टेशन भी है जिसका संबंध दो राज्यों से हैं. ये स्टेशन राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) जिले और कोटा (Kota) संभाग में आता है. यहां पर बात भवानी मंडी रेलवे स्टेशन (Bhawani Mandi Station) की जो राजस्थान और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बंटा हुआ है.
आपको सुन कर बेशक हैरानी होगी पर ये बिलकुल सच है. इस स्टेशन पर ट्रेन का इंजन एक राज्य में तो ट्रेन के गार्ड का डिब्बा दूसरे राज्य में खड़ा होता है. यह अनोखा रेलवे स्टेशन अपनी तरह का अकेला रेलवे स्टेशन है. रेलवे स्टेशन के एक छोर पर राजस्थान का बोर्ड लगा है और दूसरे छोर पर मध्य प्रदेश राज्य का बोर्ड लगा है.