
ऐसा क्या हुआ कि एक बाप को अपनी बेटी का करना पड़ा अपहरण और जाना पड़ा जेल
Zee News
बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बाप ने अपनी ही मासूम बेटी का अपहरण किया. बदले में उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी. हालांकि इस अपहरण के पीछे की कहानी भी कम रहस्यमयी नहीं है.
शैलेंद्र सिंह/बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक पिता को अपनी ही बेटी के अपहरण मामले में जेल जाना पड़ा. दरअसल, आरोपी और उसकी पत्नी आपसी विवाद के बाद अलग-अलग रह रहे थे. बच्ची अपनी मां के साथ रह रही थी, लेकिन एक दिन स्कूल की छुट्टी के बाद अचानक उसका पिता उसे अपने साथ ले गया था. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को अब जेल भेज दिया है. पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर मूरकौल प्राथमिक शाला स्कूल से एक 7 वर्षीय बच्ची के अपहरण की शिकायत बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को दी गई थी. मामले की तहकीकात शुरू की गई तो पता चला कि बच्ची के पिता ही स्कूल से उसे अपने साथ ले गए थे. सूरजपुर जिले में उन्होंने उसे अपने साथ रखा था.More Related News