
एस जयशंकर ने खाड़ी देशों में भारत के राजदूतों के साथ मीटिंग की, ट्वीट कर कही यह बात
Zee News
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, "सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ईरान, कुवैत, ओमान, कतर और बहरीन में भारतीय राजदूतों से आज सार्थक बैठक की अगुवाई की."
कुवैत सिटी: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने खाड़ी देशों में भारत के राजदूतों के साथ मीटिंग की और इलाके के लिए विमान सेवा जल्द से जल्द बहाल करने और कोरोना के की वजह से अलग हुए परिवारों को फिर से मिलाने का इंतेजाम करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. जयशंकर गुरुवार को तेल संपन्न खाड़ी देश पहुंचे. Honored to unveil the bust of Mahatma Gandhi at . Joined by all the Indian Ambassadors of the Gulf region on this notable occasion. Chaired a fruitful meeting of Indian Ambassadors in Saudi Arabia, UAE, Iran, Kuwait, Oman, Qatar and Bahrain today. Discussions focused on: उन्होंने कुवैत में भारतीय दूतावास में अन्य राजदूतों की मौजूदगी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, "सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ईरान, कुवैत, ओमान, कतर और बहरीन में भारतीय राजदूतों से आज सार्थक बैठक की अगुवाई की." — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) 1. Ensuring utmost welfare of the Indian community in respective jurisdictions.More Related News