
एयर इंडिया ने काबुल की एकमात्र उडा़न रद्द की, अमेरिका-दिल्ली की दो उड़ानों का रास्ता बदला
Zee News
भारत और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को पहले से तय यह वाहिद तिजारती उड़ान थी और एअर इंडिया वाहिद विमानन कंपनी है जो दोनों मुल्कों के बीच विमानों का परिचालन कर रही है.
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने सोमवार को पहले से तय अपनी वाहिद दिल्ली-काबुल उड़ान को रद्द कर दिया ताकि अफगानिस्तान के हवाई इलाके से बचा जा सके. विमानन कंपनी ने यह कदम काबुल हवाई अड्डे के अधिकारियों की तरफ से 'बेकाबू' सूरते हाल का ऐलान किए जाने के बाद उठाया. सीनियर अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को पहले से तय यह वाहिद तिजारती उड़ान थी और एअर इंडिया वाहिद विमानन कंपनी है जो दोनों मुल्कों के बीच विमानों का परिचालन कर रही है.More Related News