
एयर इंडिया की उड़ान में भोजन, दवाइयों की कमी, बुजुर्ग जोड़े ने किया अदालत का रुख, मांगे इतने लाख रुपए
Zee News
एक बुजुर्ग जोड़े ने कौमी एयरलाइन एयर इंडिया की लंबी उड़ान में खाने-पीने और दवाइयों की सुविधा की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस जोड़े ने आरोप लगाया है कि 16 घंटे की इस उड़ान के दौरान न तो भोजन का मुनासिब इंतजाम था और न ही दवाइयों का.
नई दिल्ली: एक बुजुर्ग जोड़े ने कौमी एयरलाइन एयर इंडिया की लंबी उड़ान में खाने-पीने और दवाइयों की सुविधा की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस जोड़े ने आरोप लगाया है कि 16 घंटे की इस उड़ान के दौरान न तो भोजन का मुनासिब इंतजाम था और न ही दवाइयों का. इस जोड़े ने एयरलाइन से पांच लाख रुपये का मुआवजा मांगा है. बुजुर्ग जोड़े की अर्जी को संजीदगी से लेते हुए जज प्रतिभा एम सिंह ने कहा, 'यह डराने वाला है कि ऐसा हुआ.' अर्जी में दोनों सीनियर नागरिकों ने उनकी टिकट का किराया भी वापस करने की हिदायत देने की अपील की है.More Related News