
एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद पुलिस अलर्ट, जुटाई जा रही ड्रोन रखने वालों की जानकारी
Zee News
स्टेट पुलिस ने जम्मू प्रॉविंस फोटोग्रॉफर्स एसोसिएशन से ड्रोन रखने वाले फोटोग्रॉफर्स की जानकारी मांगी थी जिसके बाद एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से राब्ता कर के जानकारी जुटाई है और उन्हें पुलिस के हवाले किया है.
जम्मू: एयरफोर्स स्टेशन जम्मू पर ड्रोन हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. हवाई अड्डे के आपास पास रहने वालों की जानकारी जुटाने के बाद अब पुलिस ने जम्मू में ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले फोटोग्रॉफर्स की तफसीली जानकारी जमा करनी शुरू कर दी है. स्टेट पुलिस ने जम्मू प्रॉविंस फोटोग्रॉफर्स एसोसिएशन से ड्रोन रखने वाले फोटोग्रॉफर्स की जानकारी मांगी थी जिसके बाद एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से राब्ता कर के जानकारी जुटाई है और उन्हें पुलिस के हवाले किया है.More Related News