एडिट कर बनाता था अश्लील फोटो, फिर लड़कियों को करता था ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार
AajTak
रांची पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बना लेता था. इसके बाद नाबालिग को ब्लैकमेल करता था. आरोपी दर्जनों लड़कियों को अपने ब्लैकमेलिंग का शिकार बना चुका है. वहीं, रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को साझा करने से पहले सोचें.
झारखंड की रांची पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक दर्जनों लड़कियों को अपने ब्लैकमेलिंग का शिकार बना चुका है. वहीं, रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करे. साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को साझा करने से पहले सोचें.
जानकारी के मुताबिक, रांची के लालपुर थाने में ही कई युवतियों ने लैकमेलिंग करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद रांची पुलिस की टीम ने इसको गंभीरता से देखते हुए एक टीम का गठन की. इसके बाद पुलिस की टीम ने सर्विलांस और सोशल मीडिया के सहायता से मामले में जांच की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी विवेक को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया.
फोटो को एडिट कर बनाता था अश्लील फोटो
विवेक दर्जनों लडकियों के साथ दोस्ती कर उनकी फोटो लेता था. फिर फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बना लेता था. इसके बाद नाबालिग को ब्लैकमेल करता था. ब्लैकमेलिंग कि शुरुआत नाबालिग लड़कियों के दोस्तों से शुरू होती थी. आरोपी विवेक पीड़िता के दोस्तों की तस्वीरें को भी अश्लील बनाया. उन्हें भी पैसे सहित अन्य तरीकों से ब्लैकमेल करता था.
मामले में एसपी सिटी ने कही ये बात
एसपी सिटी राजकुमार मेहता ने बताया कि नाबालिग लड़कियों के साथ ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. युवक दर्जनों लड़कियों को अपने ब्लैकमेलिंग का शिकार बना चुका है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करे. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों साझा करने से पहले सोचे और सिक्योरिटी को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बचे.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.