
एक विवाह ऐसा भी: शादी रोकने गए थे अफसर, करना पड़ गया यह काम, देखिए VIDEO
Zee News
दरअसल यहां जिस शख्स की शादी होनी थी वो शादी से पहले ही कोरोना पॉज़िटिव आ गया. जिसकी शादी को रोकना पड़ गया
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामलों तेजी की वजह से सभी जगहों पर सख्त पाबंदियां लागू हैं. ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर उन लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही जिनकी शादियों तय हो चुकी हैं. एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आया है. | Madhya Pradesh: A couple in Ratlam tied the knot wearing PPE kits as the groom is positive, yesterday. दरअसल यहां जिस शख्स की शादी होनी थी वो शादी से पहले ही कोरोना पॉज़िटिव आ गया. जिसकी शादी को रोकना पड़ गया लेकिन बड़े बुज़ुर्गों की सलाह के बाद स्थानीय प्रशानस ने एक अलग ही अंदाज में शादी संपन्न कराई. इस शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खऊब वायरल हो रहा हैं और लोग इस शादी को लेकर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. — ANI (@ANI)More Related News