
एक विवाह ऐसा भी! शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, लड़के की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह
Zee News
धमतरी जिले में समाज के डर से एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया. जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल कुरूद में भर्ती कराया गया है. मामला जिले के कुरूद क्षेत्र के ग्राम परखंदा का है.
देवेन्द्र मिश्रा/धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया. जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल कुरूद में भर्ती कराया गया है. मामला जिले के कुरूद क्षेत्र के ग्राम परखंदा का है. घटना की जानकारी मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बुधवार सुबह परखंदा के लोगों ने गांव के गौठान के पास युवक और युवती को पडे़ हुए देखा. जिसके बाद इसकी उन्होंने तत्काल पुलिस को बुलाया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक कलेश्वर पटेल की मौत हो चुकी थी. जबकि उसकी प्रेमिका इतेन्द्री की सांसे चल रही थी,जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.