
एक रिचार्ज पर TATA की ये इल्क्ट्रिक कार देगी 250 KM का माइलेज, 31 अगस्त से कार बाज़ार में दस्तक
Zee News
नई टिगोर ईवी कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. बैट्री की 8 साल या 1 लाख 60 हजार किलो मीटर की वारंटी भी होगी.
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने बुध को निजी यात्री कार सेगमेंट में नेक्सन ईवी के बाद अपने दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल टिगोर ईवी से पर्दा उठा दिया है. ऑटो कंपनी की नेक्सन ईवी को काफी कामयाबी मिली है, और घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में इसकी 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है. टिगोर ईवी कंपनी के उच्च वोल्टेज इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर, जिपट्रॉन के जरिए संचालित है और इसे प्रौद्योगिकी, सुविधा और सुरक्षा के आधार पर विकसित किया गया है. टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री एवं इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत में ईवी को अपनाने वाले एकदम शुरुआती लोग थे, लेकिन अब ईवी की मांग बढ़ रही है. नेक्सॉन ईवी के बेहद सफल अनुभव के कारण विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि ईवी तेजी से मुख्यधारा बन रहे हैं.’’ 21 हजार देकर कर सकते हैं बुकिंग टाटा मोटर्स ने नई टिगोर ईवी की बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर 21,000 रुपये से शुरू कर दी है, जिसकी डिलीवरी 31 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 250km तक की रेंज देने में सक्षम होगी और इसकी कीमत 15 लाख के भीतर तय की जा सकती है. वाहन निर्माता का दावा है कि जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी से नई कार आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देगी. इसमें एक IP67 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 73.75 hp का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. नई टिगोर ईवी कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. बैट्री की 8 साल या 1 लाख 60 हजार किलो मीटर की वारंटी भी होगी.More Related News