
एक बुजुर्ग के घर से बरामद हुए हड्डियों के 3,787 टुकड़े, 17 लोगों के कत्ल का खदशा
Zee News
अभियोजन कार्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा, "हड्डियों के टुकडों का बारीकी से मुआयना किया जा रहा है
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको सिटी के बाहरी इलाके में एक संदिग्ध हत्यारे के घर की खुदाई कर रहे जांचकर्ताओं को अब तक 3,787 हड्डियों के टुकड़े मिले हैं और ये हड्डियां 17 अलग-अलग लोगों की प्रतीत हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक यह खुदाई यहीं खत्म नहीं होगी. खुदाई का काम 17 मई से चल रहा है और जांचकर्ताओं ने उस घर के फर्श को खोद डाला है जहां संदिग्ध रहता था. अब उनकी योजना इस दायरे को आगे बढ़ाने की है. कबाड़ से भरे इस घर में ऐसे लोगों के पहचान पत्र और अन्य सामान मिले हैं जो सालों पहले लापता हो गए थे. ये सबूत इस बात का इशारा करते हैं कि कातिल के तार सालों पहले के हैं. संदिग्ध की पहचान जाहिर नहीं करने के देश के कानून की वजह से अफसरों ने 72 साल संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं किया है.More Related News