
एक बार फिर 'रथ' पर सवार होंगे अखिलेश, UP के 75 जिलों में निकालेंगे 'समाजवादी विजय यात्रा'
Zee News
12 अक्टूबर से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यूपी चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. प्रदेश के 75 जिलों की समाजवादी विजय यात्रा पर निकलेंगे अखिलेश.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छह महीने के भीतर होने वाले विधा नसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जन संवाद के लिए 12 अक्टूबर से 'समाजवादी विजय यात्रा' निकालने की घोषणा की है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अखिलेश यादव की पहली क्रांति यात्रा 31 जुलाई, 2002 को शुरू हुई और उसके बाद उन्होंने क्रांति रथ यात्रा समेत कई यात्रा निकालीं. अखिलेश एक बार फिर पूरे यूपी के सभी 75 जिलों में समाजवादी विजय यात्रा पर निकलेंगे.
यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, जनता बीजेपी की सरकार (BJP Government) से निराश है और यहां के किसानों को सम्मान नहीं मिल रहा है इसलिए समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा निकाली जा रही है. उत्तर प्रदेश की जनता न्याय चाहती है. अखिलेश ने कहा, यह समाजवादी पार्टी विजय रथ महिलाओं को सम्मान दिलाने का रथ है. युवा, नौजवानों को बड़े-बड़े सपने दिखाए गए लेकिन इस सरकार में नौकरियां चली गईं. समाजवादी सरकार की कोशिश होगी कि खत्म हो रहीं नौकरियों को दोबारा नौजवानों को दिया जाए.