
एक बार फिर घिरे शशि थरूर, PM Narendra Modi के भाषण पर की टिप्पणी; मांगनी पड़ी माफी
Zee News
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दिए भाषण पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने टिप्पणी की थी, अब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ है. शशि थरूर ने माफी मांगी है.
नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों के काराण विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) एक बार फिर अपने बयान पर घिर गए हैं. बांग्लादेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा दिए गए भाषण पर टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को माफी मांगनी पड़ी है. दरअसल, प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित समारोह में अपनी बात रखते हुए बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दिए भाषण के इसी अंश पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने विरोध जताया क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने बांग्लादेश की आजादी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के योगदान का जिक्र ही नहीं किया. इस पर उन्होंने फिर ट्वीट किया, 'सब जानते हैं कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया है.'More Related News