
एक-दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़ी युवतियां, परिजनों से नहीं संभला मामला, तो थाने में हुई पंचायत
Zee News
दोनों युवतियों का रहन-सहन एक-दूसरे से काफी अलग है. जहां एक युवती युवक की वेशभूषा में रहती है, तो वहीं दूसरी लड़की की वेशभूषा में रहती है.
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है. यहां दो युवतियों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. दोनों युवतियां जीवन भर के लिए एक-दूसरे की हमसफर बनना चाहती हैं. इस जिद के आगे दोनों किसी की भी बात सुनने को राजी नहीं हैं. इस मामले को लेकर मंगलवार को कई घंटो तक थाने पर पंचायत हुई. कहां का है मामला? मामला भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के गांव का है. यहां लड़के की वेशभूषा में रहने वाली एक लड़की, जिसके परिजन लंबे समय से गांव से बाहर वाराणसी में रहते हैं, उसका गांव की ही पड़ोसी युवती से संपर्क हुआ. दोनों में दोस्ती हो गई. देखते ही देखते दोनों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि सोमवार को वाराणसी में रहने वाली लड़की सीधे अपने गांव पहुंच गई. वहां पहुंचकर उसने दूसरी युवती से शादी करने की बात की, तो वह घर छोड़ने के लिए तैयार हो गई. लेकिन परिवार के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया. थाने में दोनों युवतियों के परिजनों को बुलाया गया. इसके बाद दिन भर पंचायत चली.More Related News